15 वर्षीय नाबालिग के हत्याकाण्ड मामले को लेकर हुआ खुलासा,पिता ही निकला बेटे का हत्यारा।
15 वर्षीय नाबालिग के हत्याकाण्ड मामले को लेकर हुआ खुलासा,पिता ही निकला बेटे का हत्यारा।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रपुर- रुद्रपुर में नाबालिग के हत्याकाण्ड मामले को लेकर जो खुलासा हुआ है, वह हैरान और परेशान करने वाला है। मामले में पुलिस ने नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर आज सलाखों के पीछे भेज दिया है और पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया है। इस घटनाक्रम में पैसों की चोरी से लेकर समोसे का लालच और हत्याकाण्ड तक का पूरा वाकया बेहद हैरान करने वाला है।
दरअसल नाबालिग किशोर की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने ही की थी और हत्याकाण्ड के बाद वह घड़ियाली आंसू बहाकर पुलिस और परिजनों को गुमराह कर रहा था। हांलाकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछ भेज दिया है, लेकिन पुलिस के खुलासे में जो बातें सामने आईं हैं वह किसी फिल्मी कहानी की तरह लगती हैं। गौरतलब है कि 15 अप्रैल, मंगलवार को रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में एक खाली प्लॉट पर एक नाबालिग का शव बरामद हुआ था। इस घटना ने हर किसी को झंकझोर कर रख दिया था। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। मृतक नाबालिग की शिनाख्त आजाद नगर ट्रांजिट कैंप निवासी 15 वर्षीय अंकित गंगवार के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग अंकित की हत्या गला घोंटकर की गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें जांच में जुट गयी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान पुलिस को मृतक अंकित के पिता देवदत्त पर शक हुआ, जो बार-बार बयान बदल रहा था।
पुलिस ने पूरे मामले में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक फुटेज में देवीदत्त अपने बेटे अंकित को साईकिल से सिडकुल की ओर ले जाता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने देवदत्त को पूछताछ के लिए उठा लिया। आखिर में वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में देवदत्त ने बताया अंकित घर से पैसे चोरी किया करता था, इस बात को लेकर कई बार घर में झगड़ा होता था। बताया जा रहा है मंगलवार को भी सुबह देवदत्त ने अंकित की पिटाई की जिसपर गुस्से में अंकित ने कहा रोज-रोज क्यों मारते हो, एक बार में खत्म कर दो, बेटे की यह बात पिता के दिमाग में घर कर गई। उसने अपने दोनों बेटों को स्कूल ले जाने के लिए तैयार कराया और छोटे बेटे को स्कूल छोड़ दिया, इसके बाद अंकित को समोसे खिलाने की बात बोलकर सिडकुल की ओर लेकर साइकिल पर बैठाकर ले गया और सिडकुल क्षेत्र में झाड़ियां में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद किसी अनजान व्यक्ति के फोन को लेकर अपने ही रिश्तेदारों को फोन कर दिया कि अंकित का शव झाड़ियां में पड़ा है पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और अब खुलासा करने के बाद आरोपी पिता को पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
No comments