Breaking News

रुद्रप्रयाग में सहायक परियोजना निदेशक पर महिला के साथ छेड़खानी का आरोप ,कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज।

रुद्रप्रयाग में सहायक परियोजना निदेशक पर महिला के साथ छेड़खानी का आरोप,कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज।



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ  ग्राम्य विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार पर एक युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में आरोपी पर रुद्रप्रयाग कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।


जानकारी के अनुसार लगभग दो वर्ष से जिले में ग्राम विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार द्वारा बीते 21 जनवरी को पुराने विकास भवन के समीप हिलांस आउटलेट में युवती के साथ छेड़खानी की। युवती किसी तरह से वहां से भाग निकली। युवती ने अपने घर जाकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को सुनाई। तो परिजनों ने कोतवाली रुद्रप्रयाग पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है।जो भी रिपोर्ट सामने आयेगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


वहीं इस मामले की जांच अधिकारी SI वंदना अग्रवाल ने बताया कि विमल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। युवती सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। 


सूत्रों के अनुसार संबंधित अधिकारी पूर्व में भी महिला कर्मचारी से छेड़खानी करने पर में निलंबित होने की निलंबन की सजा भी भुगत चुके हैं। उस समय भी महिला कार्मिक ने सहायक परियोजना निदेशक की शिकायत की थी।

No comments