Breaking News

जखोली विकास खण्ड मुख्यालय में स्वच्छता मिशन की उडाई जा रही धजियाँ।

जखोली विकास खण्ड मुख्यालय में स्वच्छता मिशन की उडाई जा रही धजियाँ।



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग। आज हम आपको जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली मुख्यालय के नजदीक की तस्वीर्रे दिखा रहे हैं जहाँ स्वच्छता मिशन की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है,जबकि कूड़े का ढेर सड़क किनारे पर्यावरण को भी दूषित कर महामारी को न्यौता देता दिखाई दे रहा है। मगर एक्शन लेने वाला कोई नहीं है।

आपको बता दे कि जखोली विकास खण्ड एंव तहसील मुख्यालय के पास में ही स्वच्छता मिशन की कैसे धज्जियां उड़ती दिख रही है, जबकि अधिकारीयो, जनप्रतिनिधियों से लेकर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की आँखे भी इस कूड़े से फैलती गन्दगी को नहीं देख पा रही है,,? 

हैरानी की बात है कि सरकारों द्वारा करोड़ो रूपये स्वच्छता अभियान के लिए दिए जा रहे हैं,जबकि कूड़ा निस्तारण के लिए जिला पंचायत एंव विकास खण्ड  स्तर पर कूड़ा वाहनों लगाये गए हैं मगर गन्दगी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है,जोकि जाँच का भी विषय है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य एंव सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह भण्डारी ने जखोली मुख्यालय के पास फैलते जा रहे कूड़े का संज्ञान लेते हुए, तहसील दिवस परकूड़े को हटाने की लिखित ओर मौखिक में अधिकारीयों से शिकायत दर्ज कराई है।

भूपेंद्र भण्डारी ने कहा कि जखोली विकास खण्ड एंव तहसील मुख्यालय के पास कूड़े को खुले आम डाला जा रहा है, जबकि जिस जगह पर यह गन्दगी डाली गई है ठीक उसी के पास में ओंकारनन्द विद्यालय है, साथ ही सुंदर बांज, बुरांश का जंगल भी प्रदूषित हो रहा,, और इसी कूड़े के डंप के पास बिजली की 33 केवी का सबस्टेशन भी है ,अगर गलती से जंगलों में आग लगी तो बिजली सब स्टेशन के साथ ही पूरे जंगल में आग फैलने से पर्यावरण को भारी नुकसान होगा। उन्होंने सम्बन्धित विभाग सहित वन विभाग से शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की अपील की है। वही भूपेंद्र भण्डारी ने कहा कि जल्द कूड़े का निस्तारण नहीं हुआ तो वे सम्बन्धितों के खिलाप कानूनी कार्यवाही को बाध्य होगें।

वहीं ओंकारनन्द स्कूल के छात्रों सहित पतंजलि समिति की महिलाओं ने कहा कि गर्मीयों में इस कूड़े से हर वक्त बदबू आती है, साथ ही कूड़े में बैठे बन्दर आने जाने वालों पर झपटते रहते हैं, उन्होंने कूड़े से फैलती गन्दगी पर चिंता जताते हुए शीध्र कूड़े की हटाने की माँग की है।

इधर मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने बताया कि मंगलवार को जनता मिलन कार्यक्रम में यह शिकायत सामने आई थी,इससे लिए, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी(डीपीआरओ) तथा वन विभाग को तीन दिनों के अंदर कूड़ा निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments