Breaking News

मयाली के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी,जिसमे5 लोग थे सवार,एक की मौके पर मौत।

मयाली के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी,जिसमे5 लोग थे सवार,एक की मौके पर मौत।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर पय्याताल के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी।आपदा कंट्रोल रूम को 12:10 पर सूचना प्राप्त हुई कि पय्याताल के समीप एक अल्टो कार सड़क से अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी है जिसमें 5 लोग सवार थे। 



डीडीआरएफ टीम जखोली व एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया जो लगभग 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें एक व्यक्ति मृत हालत में पाया गया और कार में चार लोग जो घायल थे उन्हें डीडीआरएफ टीम जखोली एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया ।कार में सवार लोगों का विवरण:-

१- दिलीप सिंह 

२-टीका ठाकुर 

३-मनु ठाकुर 

४-वीरू 

५-ईशु 

जो कि सभी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

No comments