ऑपरेशन 'सिंदूर' से पाकिस्तान को जवाब, राख में मिल गए लश्कर के ठिकाने
ऑपरेशन 'सिंदूर' से पाकिस्तान को जवाब, राख में मिल गए लश्कर के ठिकाने।
(Tehelka uk न्यूज)
भारत।भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है. आधी रात के बाद, जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी.
भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए. जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को टारगेट कर हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें गाइड किया जा रहा था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रातभर चले सटीक हमलों में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड भी हैं.
भारत की ओर से किए गए हमले में कई आतंकी मारे गए हैं. लश्कर का टॉप लीडरशिप भी ढेर हमले में ढेर हो गया है, जिसमें हाफिज सईद के बेटे ताल्हा सईद के टॉप कमांडर शामिल हैं.
बहावलपुर में 30 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि कुल 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. नौशहरा सेक्टर LOC के पास पीओके के कोटली, हमीरपुर इलाके में आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है. आतंकियों के कई लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड शामिल हैं भारत ने जब हमला किया तो धमाकों से पीओके का कोटली और हमीरपुर इलाका गूंज उठा, जिसकी आवाज इस और भी सुनाई दी. एलओसी पर भी भारतीय मिसाइल हमलों के धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी.
कुल 9 साइट पर सेना ने मिसाइल दागे हैं, जिसमें से 5 पीओके मैं और 4 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है. जिन आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले हुए हैं, उनमें बहावलपुर में जैश का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का हेडक्वाटर भी है. उरी हमले के 11 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था, जबकि पुलवामा अटैक के 12 दिन बाद बालाकोट में स्ट्राइक की गई और अब 14 दिन बाद पहलगाम हमले का बदला लिया गया है.
No comments