Breaking News

तीर्थयात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरते-गिरते बचा बाल बाल।

तीर्थयात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरते-गिरते बचा बाल बाल।



(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग के मयाली के पास तीर्थयात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरने गिरते बाल बाल बचा, प्राप्त जानकारी के मुताबिक मयाली बाजार के पास तीर्थयात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रेवलर वाहन uk08pa 0680 सड़क से नीचे लटक गया, गनीमत ये रही कि वाहन का पिछला टायर सड़क के नीचे बने नारदान में अटक गया, जिससे वाहन दुर्घटना की बड़ी अनहोनी होने से बच गयी, वाहन में चालक सहित कुल 14 तीर्थयात्री सवार थे,



वहीं सूचना के बाद जखोली चौकी पुलिस पुलिस भी मौके पर पहुची, सभी तीर्थयात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से चौकी जखोली पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, किसी भी तीर्थयात्री को चोट लगने की सूचना नही है, सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश से हैं, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया अचानक हुई इस दुघटना का कारण गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।

No comments