Breaking News

अगस्त्यमुनि खेल मैदान में पुलिस और प्रेस के मध्य खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच

अगस्त्यमुनि खेल मैदान में पुलिस और प्रेस के मध्य खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच।



(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग। अगस्त्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद पुलिस व प्रेस के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया 15 ओवरों की मैच में पुलिस ने  5 विकेट से मैच जीता। वहीँ प्रेस टीम के हिमांशु सेमवाल ने सर्वाधिक  44 रन बनाकर व एक विकेट लेकर मैन आफ द मैच की ट्राफी पर कब्ज़ा किया।  

अगस्त्य स्टेडियम में आयोजित मैत्री मैच में टॉस जीतकर प्रेस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 15 ओवरों में 66 रन का स्कोर तैयार किया। हिमांशू सेमवाल ने बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर एक छक्के व 7चौकों की मद्दत से व्यक्तिगत 44 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस टीम द्वारा 8 ओवरों में भूपाल सिंह रावत और मिंटू सिंह की आकर्षक पारियों की बदौलत 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा सभी मीडिया कर्मियों का धन्यवाद देते हुए कहा गया कि निकट भविष्य में भी इसी प्रकार से पुलिस और प्रेस के मध्य मैत्री मैचों का आयोजन किया जाता रहेगा।

No comments