Breaking News

नए वर्ष के शुभारंभ पर चंडिका स्टेडियम धारकोट में स्वर्गीय विद्या दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरु हुआ आयोजन

नए वर्ष के शुभारंभ पर चंडिका स्टेडियम धारकोट में स्वर्गीय विद्या दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ।



(सुनित चौधरी/तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग। नए वर्ष के शुभारंभ पर चंडिका स्टेडियम धारकोट में स्वर्गीय विद्या दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हो गया है टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिनमें विजेता टीम को ₹21000 व नगद धनराशि इनाम में दी जाएगी मैच का शुभारंभ भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी वीर सिंह रावत ने किया प्रथम दिवस की मैच में भटवाड़ी ने रतूड़ा को हराकर जीत दर्ज ।

टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए भाजपा के मीडिया प्रभारी बीर सिंह रावत ने कहा कि खेल ज़ीवन का एक हिस्सा है और इसे भावनात्मक रूप से खेला जाना चाहिए। कहा कि आज सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही। है जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं भी  अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है। श्री रावत ने पिच पर बल्ले की सहायता से बाल उछालकर मैच का शुभारंभ किया। 



पहला  मैच भटवाड़ी व रतूड़ा के बीच हुआ,टॉस जीतकर भटवाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 95 रनों के लक्ष्य रखा। जिसका पीछा रतूड़ा की टीम नहीं कर पाई और 64 रनों पर सिमट गई।  शुभारंभ के अवसर पर आयोजक पान सिंह बिष्ट,सुरेंद्र लाल,राहुल  बिष्ट कृष्णा लाल समेत कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

No comments