तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग पर एक वाहन सड़क पर पलटा, जिसमे चालक सहित 13 व्यक्ति थे सवार,4 व्यक्ति हुए घायल।
तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग पर एक वाहन सड़क पर पलटा, जिसमे चालक सहित 13 व्यक्ति थे सवार,4 व्यक्ति हुए घायल
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग। मंगलवार को शाम समय 6:43pm पर तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर पंयाताल के समीप एक वाहन सडक पर पलटने की सूचना प्राप्त हुई। जिसमे वाहन चालक सहित 13 ब्यक्ति सवार थे। वाहन में 04 ब्यक्ति घायल हुए है। जिसकी सूचना तत्काल उपजिलाधिकारी जखोली को सूचना दी गई। तथा घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है
वाहन सख्या - HR-62-A1309 टेम्पो ट्रेवल है।
No comments