Breaking News

जनपद में अटल उत्कृष्ट विद्यालय हाई स्कूल 65.65 एवं इंटरमीडिएट 85.12 प्रतिशत रिजल्ट रहा-मुख्य शिक्षा अधिकारी

जनपद में अटल उत्कृष्ट विद्यालय हाई स्कूल 65.65 एवं इंटरमीडिएट 85.12 प्रतिशत रिजल्ट रहा-मुख्य शिक्षा अधिकारी



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग।मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया  की जनपद के रुद्रप्रयाग  अगस्तमुनि, बुढना तैला  गुप्तकाशी  एवं उखीमठ  का वर्ष 2024 -25  हाई स्कूल  एवं इंटरमीडिएट अटल उत्कृष्ट विद्यालय बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के फलस्वरुप हाई स्कूल 65.65 एवं इंटरमीडिएट 85.12 प्रतिशत रिजल्ट रहा हैव

उन्होंने बताया कि जनपद के हाई स्कूल में  कुल 241 परीक्षार्थी सम्मिलित हुई जिनमें से 158 उत्तीर्ण  एवं  01 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण  एवं  83 बच्चों की कंपार्टमेंट जिनका कुल प्रतिशत 65.65  रहा  वहीं अटल उत्कृष्ट विद्यालय इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 363 परीक्षार्थी सम्मिलित हुई जिनमें से 309 उत्तीर्ण  एवं  20 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण  एवं  41 बच्चों की कंपार्टमेंट रहा कुल इंटरमीड प्रतिशत  85.12  प्रतिशत रहा।

No comments