चुनावी दंगल में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल को प्रत्याशी घोषित
चुनावी दंगल में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की घोषणा। रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल को प्रत्याशी घोषित।
(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग: विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वही रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कड़ाके की ठंड में भी भारी जोश और उमंग देखने को मिला वही टिकट मिलने के बाद प्रदीप थपलियाल ने कांग्रेस के सभी शीर्ष नेतृत्व का बहुत आभार जताया । और कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें रुद्रप्रयाग विधानसभा की कमान सौपी है वह तन मन से उस जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे। साथ ही उन्होंने रुद्रप्रयाग विधानसभा की सम्पूर्ण जनता का भी आभार जताया। ओर कहा कि में हमेशा से ही जनता के बीच रहा हूँ और रहूंगा।
No comments