निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत कर रहे है गांव गांव का भ्रमण ओर जनता के साथ कर रहे है जनसम्पर्क।
निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत कर रहे है गांव गांव का भ्रमण ओर जनता के साथ कर रहे है जनसम्पर्क।
(डेस्क तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)
ऊखीमठ।आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुये केदारनाथ विधानसभा में गरीबो के मसिया ओर समाजसेवी निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप सिंह रावत कर रहे है गांव गांव का भ्रमण । आपको बता दे कि आगमी 14 फवरी को केदारनाथ विधानसभा के चुनाव नजदीक आने से गरीबो के मसिया ओर समजसेवी निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप सिंह रावत जनता के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे है आपको बता दे कि बृहस्पतिवार को निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप सिंह रावत ने नगर पंचायत ऊखीमठ के संसारी, चुन्नीमंगोली, उदयपुर, गांधीनगर, पैज किमाणा, सारी करोखी व अन्य गांव में जा जा कर जनता के साथ मिलकर जनसंपर्क किया है वही समाजसेवी व निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप सिंह रावत का कहना है कि वे इस बार केदारनाथ विधानसभा में एक बदलाव लाना चाहते है और उनके साथ इस वक्त जनता ने भी मन बना दिया है वही रावत ने अपना चुनाव चिंह गेस चूल्हा जनता के बीच बता कर बोट देने की अपील की। कुलदीप सिंह रावत ने कहा कि इस बार केदारनाथ विधानसभा में बदलाव के साथ निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप रावत को लाना है वही रावत का कहना है कि व पिछले 7 साल से जनता के बीच लगातार बने हुये है और गरीब और असहाय व्यक्तियों की हर प्रकार से मददत कर रहे है वही जनता भी इस वक्त उनके साथ खड़ी है और वही सामाजिक कार्यकर्ता लवेश ने कहा कि समाजसेवी ओर निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप रावत जी जिस प्रकार से पिछले 7 साल से केदार घाटी में लगातार विकास किया है फिर चाहे व किसी गरीब घर की लड़की की शादी हो या किसी असहाय व बीमार व्यक्ति हो उन्होंने हर प्रकार से सहायता करते आ रहे है वही उन्होंने कहा कि वे फिर इस समय भी केदारनाथ विधानसभा से चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में खड़े है और जनता के विकास के लिए व इस चुनाव को लड़ रहे है और इस बार जनता भी उनके साथ लगातर खड़ी है
निर्दलीय प्रत्यासी व समाजसेवी कुलदीप सिंह रावत के बयान
पिछले 7 साल से लगातार जनता के बीच में लगातार कार्य कर रहे निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप रावत का कहने है कि इसबार मे एक बार फिर से केदारनाथ विधानसभा में जनता के भरोसे ओर अपने किये गये विकास कार्यो से साथ जनता के बीच चुनावी रणभूमि में उतरा हूं और मेने पिछले 7 सालों से केदारघाटी की जनता की हर प्रकार से मद्त की है और इस बार भी में केदारघाटी की जनता के विस्वास ओर भरोसे से चुनाव रणभूमि में उतरा हूं और मुझे विस्वास है कि इस बार हम लोग एक बदवाल के रूप में विजय होंगे और केदारघाटी में विकास करेगे वही कुलदीप रावत ने केदार घाटी में इस बार सीमेंट ओर बिसलेरी की कम्पनी खोलने का दावा जनता और युवाओं के बीच किया है जिससे केदारघाटी के युवाओं और बहनों को रोजगार मिल सके और व अपना घर चला सके
यह तो देखने वाली बात होगी कि आगमी 10 मार्च को कौन विधायक पद की कुर्सी अपनाता है लेकिन निर्दलीय प्रत्यासी कुलदीप रावत एक बार फिर से जीत का दावा कर रहे है।
No comments