ई-पास की व्यवस्था खत्म करने को लेकर बाजार रहेंगे बंद व्यापारियों के आंदोलन को कांग्रेस देगी समर्थन: लक्ष्मी
ई-पास की अनिवार्यता से तीर्थ पुरोहित एवं व्यापारियों में आक्रोश
केदारघाटी के व्यापारी दो अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना करेंगे शुरू।
ई-पास की व्यवस्था खत्म करने को लेकर बाजार रहेंगे बंद
व्यापारियों के आंदोलन को कांग्रेस देगी समर्थन: लक्ष्मी राणा
(डेस्क तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में ई-पास की अनिवार्यता से जहां एक ओर श्रद्धालु खासे परेशान हैं, वहीं तीर्थ पुरोहित समाज के साथ ही व्यापारियांे और मजदूरों में आक्रोश बना हुआ है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर दर्शनों के लिए सीमित ई पास व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर केदारघाटी के व्यापारियों ने दो अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने व बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने सरकार से इस व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने भी व्यापारियों के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि दो साल से कोरोना महामारी के कारण व्यापारियों का व्यवसाय चैपट हो गया है और अब ई-पास की अनिवार्यता के कारण श्रद्धालु खासे परेशान हैं, जिस कारण स्थानीय लोगों को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
ई-पास के विरोध में केदारघाटी के व्यापारी, मजदूर एवं तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में कांग्रेस भी आगे आ गई है। कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुआंें को आसानी से जाने की अनुमति मिलनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। दो साल से कोरोना महामारी के कारण लोग परेशान हैं और अब ई-पास की अनिवार्यता से लोगों को रोजगार से वंचित रहना पड़ रहा है। कहा कि रुद्रप्रयाग के विधायक भी सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं। क्षेत्र में काम नहीं हो रहे हैं, जिस कारण जनता परेशान हैं। कहा कि व्यापारियों, तीर्थ पुरोहित एवं मजदूरों के समर्थन में कांग्रेस खड़ी रहेगी और जब तक ई-पास की अनिवार्यता को खत्म नहीं किया जाता, सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
No comments