Breaking News

कभी बन्दी के कगार पर पहुंचा राप्रावि जाबरी आज छात्र छात्राओं के लिए सफलता का प्रयाय

कभी बन्दी के कगार पर पहुंचा राप्रावि जाबरी आज छात्र छात्राओं के लिए सफलता का प्रयाय ।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

अगस्त्यमुनी। कभी बन्दी के कगार पर पहुंचा राप्रावि जाबरी आज छात्र छात्राओं के लिए सफलता का प्रयाय बनने लगा है। विद्यालय की अध्यापिकाओं चन्दा रावत एवं अरूणा नौटियाल की मेहनत रंग लाने लगी है। विद्यालय के छात्र प्रवीन नेगी काचयने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छः में हुआ है। विगत वर्ष भी एक छात्रा का चयन नवोदय विद्यालय केलिए हुआ था। 

शिक्षिका अरूणा नौटियाल ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में कुल 20 छात्र छात्रायें अध्ययनरत हैं। कक्षा पांच में केवल तीन छात्र थे। एक छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गया था। छात्र प्रवीण नेगी का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए भी हुआ था परन्तु छात्र ने जवाहर नवोदय विद्यालय को तरजीह दी। 

एक समय बन्दी के कगार पर खड़े इस विद्यालय को पटरी पर लाने के लिए शिक्षिका चन्दा रावत एवं अरूणा नौटियालने अथक प्रयास किए। इनके प्रयास से ही विद्यालय में छात्र संख्या एक से बड़कर 20 हो चुकी है। विद्यालय में इनके अभिनव प्रयोगों से प्रेरित होकर अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर इस सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलवाया।

 कान्दी की ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय राप्रावि जाबरी से प्रवीन नेगी का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाना ग्रामीणों के लिए गौरव की बात है। वहां पर कार्य करने वाली शिक्षिकाओं की मेहनत सेही यह सम्भव हो पाया। सभी ग्रामवासी प्रवीन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

No comments