Breaking News

पीआरडी जवानों को दिया जाय 21 हजार रुपये मानदेय: मोहित डिमरी

 पीआरडी जवानों को दिया जाय 21 हजार रुपये मानदेय: मोहित डिमरी

जवानों को मिले शासकीय और मातृत्व अवकाश



(डेस्क तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल ने आंदोलनरत पीआरडी जवानों की मांगों का समर्थन किया है। दल ने सरकार से मांग करते हुए कहा जल्द पीआरडी जवानों की जायज मांगे पूरी की जाय। 


उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने पीआरडी जवानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रांतीय रक्षक दल के जवान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ड्यूटियां, लिपिकीय कार्य, सुरक्षा कार्य, माली, चौकीदार, चुनाव, मेला में  अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग से प्रांतीय रक्षक दल को हटाकर नया विभाग घोषित कर उसका नया ढांचा तैयार किया जाय। साथ ही प्रत्येक जवान को सालभर रोजगार दिया जाय। 


युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि शासकीय सेवाओ में कार्यरत कर्मचारी की भांति पीआरडी कर्मचारी को भी शासकीय अवकाश दिया जाय। 

महिला पीआरडी जवान को मातृत्व अवकाश दिया जाय। इसके अलावा डयूटी के दौरान आकस्मिक निधन होने पर 50 हजार के स्थान पर पांच लाख रुपये की धनराशि अनुमन्य की जाय। 


प्रत्येक जवान को मेडिकल सुविधा, आकस्मिक अवकाश, ईपीएफ की सुविधा दी जाय। पीआरडी कर जवान नागरिक सुरक्षा, शांति व्यवस्था, चुनाव, मेला आदि में पुलिस और सैन्य बलों के साथ बराबर ड्यूटी देते हैं। उनके कार्य को देखते हुए 21 हजार मानदेय दिया जाय। अधिकतर मांगों पर सरकार की ओर से जवानों को आश्वासन भी दिए गए थे, लेकिन अभी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। उक्रांद नेता ने कहा कि वह पीआरडी जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उनके संघर्ष में हर कदम पर साथ हैं।

No comments