Breaking News

बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत पठालीधार क्षेत्र में एक बार पुनः गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में

बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत पठालीधार क्षेत्र में एक बार पुनः गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में ।



(भूपेंद्र भण्डारी तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

अगस्त्यमुनि।बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत पठालीधार क्षेत्र में एक बार पुनः गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। मंगलवार सुबह गुलदार ने पठालीधार रोड़़ पर दौड़ का अभ्यास कर रहे एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल को स्थानीय लोग सीएचसी अगस्त्यमुनि लाये जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया।  

बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत पठालीधर क्षेत्र में एक बार फिर से गुलदार का आतंक फैलने लगा है। अभी ज्यादा समय नहीं हुआ जब जुलाई माह में इसी क्षेत्र के सिल्ला बामण गांव में गुलदार ने एक महिला को घायल किया और कुछ दिन बाद ही इसी गांव के जाबरतोक में एक डेढ़ वर्षीय मासूम को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से शिकारी दल ने गुलदार को मार गिराया था। तब से क्षेत्र के ग्रामीण अपने को सुरक्षित मानने लगे थे। परन्तु मंगलवार प्रातः छः बजे के आस पास पठालीधार क्षेत्र के रायड़ी ग्राम के एक युवा सागर भण्डारी (16) पुत्र राजेन्द्र भण्डारी पर गुलदार ने हमला कर दिया। सागर भण्डारी अपने अन्य साथियों के साथ सेना में भर्ती होने के लिए रोजाना सुबह एवं सांय को रायड़ी बैण्ड से डुंगरा बैण्ड तक दौड़ का अभ्यास करता है। हर रोज की तरह आज भी वह सुबह जल्दी अपने साथियों के साथ दौड़ का अभ्यास कर रहा था।

 दौड़ते हुए अन्य साथियों से पिछड़ने के कारण वह अकेला रह गया। इसी दौरान रास्ते में पंकज मन्दिर के पास घात लगाये गुलदार ने सागर पर हमला कर दिया। हमला होते ही सयागर ने चिल्लाना प्रारम्भ किया जिससे उसके अन्य साथी शोर करते हुए वापस दौड़ पड़े। जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया। इसके बाद ग्रामीण घायल सागर को सीएचसी अगस्त्यमुनि लाये जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सीएचसी के चिकित्सक डॉ पुरोहित शाह ने बताया कि सागर के पांव पर चार टांके लगे हैं। रायड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह रौथाण ने वन विभाग से एहतिहात के तौर पर क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। वहीं उन्होंने युवाओं को दौड़ का अभ्यास करते हुए सजग रहने की अपील भी की है। 

No comments