Breaking News

देहरादून में तीन अक्टूबर से होने वाली अण्डर 25 पुरूष वर्ग की अन्तर्जनपदीय क्रिकेट लीग के लिए जनपद रूद्रप्रयाग की टीम की घोषणा

देहरादून में तीन अक्टूबर से होने वाली अण्डर 25 पुरूष वर्ग की अन्तर्जनपदीय क्रिकेट लीग के लिए जनपद रूद्रप्रयाग की टीम की घोषणा।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

अगस्त्यमुनि। देहरादून में तीन अक्टूबर से होने वाली अण्डर 25 पुरूष वर्ग की अन्तर्जनपदीय क्रिकेट लीग के लिए जनपद रूद्रप्रयाग की टीम की घोषणा कर दी गई है। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि पांच खिलाड़ियों को स्टैण्ड बाई के तौर पर रखा गया है। 

टीम में पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज, पांच मध्यम तेज गेंदबाज, दो विकेटकीपर, दो ऑलराउण्डर तथा एक स्पिन गेंदबाज को जगह दी गई है। दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजी में निपुण हैं जबकि ऑलराउण्डर स्पिन गेंदबाजी करते हैं। बताया कि अन्तर्जनपदीय क्रिकेट लीग में रूद्रप्रयाग को पूल बी में देहरादून बी, पौड़ी तथा चमोली के साथ रखा गया है। टीम का पहला मैच छः अक्टूबर को देहरादून बी टीम के साथ होगा। 

दूसरा मैच सात अक्टूबर को चमोली तथा तीसरा मैच आठ अक्टूबर को पौड़ी के साथ होगा। टीम में बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी दोनों को सन्तुलित रखने का प्रयास किया गया है। बल्लेबाजी टीम का मजबूत पक्ष है, टीम में सभी बल्लेबाज अनुभवी हैं तथा विगत वर्षों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, तथा किसी भी गेंदबाजी का सामना करने में सक्षम हैं। आशा है कि अन्तर्जनपदीय मुकाबलों में टीम अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर सभी मैच जीतेगी।

 टीम इस प्रकार है- अभिषेक रतूड़ी (कप्तान), आयुश देवरानी (उपकप्तान), अमन भट्ट, पंकज राणा, प्रियांशु रावत, शैलेन्द्र रौथाण, प्रतीक पंवार, हर्षित बिष्ट, नितिन वशिष्ठ, अंकित रौथाण, संजय बिष्ट, अभिषेक सिंह, प्रीतम बर्त्वाल, गिरीश बिष्ट, दीपराज चौहान। स्टैण्ड बाई - राहुल गुनसोला, प्रियांशु पंवार, अभिषेक भट्ट, सागरकान्त सेमवाल, शुभम मुण्डा

No comments