थाना अगस्त्यमुनि में आयोजित सामुदायिक सम्पर्क समूह की त्रैमासिक बैठक पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी की अध्यक्षता मैं हुई संपन्न।
थाना अगस्त्यमुनि में आयोजित सामुदायिक सम्पर्क समूह की त्रैमासिक बैठक पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी की अध्यक्षता मैं हुई संपन्न।
(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)
अगस्त्यमुनि। थाना अगस्त्यमुनि में आयोजित सामुदायिक सम्पर्क समूह की त्रैमासिक बैठक पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय स्तर पर बाजार में जाम लगने तथा लिंक मोटर मार्गों पर असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी का व्यवसाय करने वालों के सत्यापन का मामला उठा। पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी ने समूह सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस एवं समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक भी अपने कर्तव्यों से विमुख हुआ तो यह कढ़ी टूट जाती है। कहा कि सही समय पर सही सूचना के मिलने से पुलिस को अपराधी को पकड़ने में मदद मिलती है।
सदस्यों को जागरूक रहकर अपने आंख व कान खुले रखने होंगे। जिससे असामाजिक तत्वों के बारे में समय से सूचना मिल सके। बैठक में स्थानीय व्यापारियों ने प्राइवेट वाहनों के अनियमित तौर पर खड़े होने से लगने वाले जाम की ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। वहीं टैक्सी यूनियन द्वारा भी इन वाहनों के अनियमित खड़े होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इनकी वजह से टैक्सी वाहन चालकों को सवारी बैठाने के लिए सड़क पर रूकना पड़ता है।
इसके लिए उसे चालान भी भुगतना पड़ता है। वहीं व्यापार संघ पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिना किसी अनुमति तथा बिना सत्यापन हुए फेरी वालों पर रोक लगाने की मांग की गई। कहा कि बिना सत्यापन के ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय कर न केवल स्थानीय व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि ये ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध कर फरार भी हो रहे हैं। वहीं नगर क्षेत्र के अन्तर्गत युवाओं में दिन प्रतिदिन नशे की आदतों में बढ़ोत्तरी होने पर चिन्ता जताते हुए पुलिस प्रशासन से इस पर कढ़ी कार्यवाही की मांग की गई। इसके लिए लिंक मोटरमार्गों के साथ ही नदी किनारे तथा अन्य सुनसान रास्तों पर सांय के समय गस्त बढ़ाने की मांग भी की गई।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि सभी के सहयोग से समस्याओं को हल किया जायेगा। फेरी वालों के सत्यापन के लिए सभी मकानमालिकों को आवश्यक रूप से किरायदार का सत्यापन आवश्यक है, न कराने की स्थिति में पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया जायेगा। कहा कि आपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत नदी किनारे, सड़क में या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है। सड़क पर गलत ढ़ंग से चलने वाले वाहनों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई नाम से एक ऐप बनाया गया है जिस को मोबाइल पर डाउनलोड करके हर कोई पुलिस तक शिकायत पहुंचा सकता है।
वहीं उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में थानाध्यक्ष राजीव चौहान, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष रमेश आर्य, नपं सभासद उमा भट्ट, दिनेश बेंजवाल, दीपा देवी, उमा कैन्तुरा, राजेश बगवाड़ी, प्रमोद गुसाईं, सावन नेगी, शेर मोहम्मद, लवकुश भट्ट, उमेश काण्डपाल आदि रहे।
No comments