नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने अपने लोकप्रिय पोर्टल तहलका यूके न्यूज़ की खबर का लिया संज्ञान वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत स्टेट बैंक मोहल्ले के निवासियों को तेज दुर्गंध से मिली निजात।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने अपने लोकप्रिय पोर्टल तहलका यूके न्यूज़ की खबर का लिया संज्ञान ।वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत स्टेट बैंक मोहल्ले के निवासियों को तेज दुर्गंध से मिली निजात।
(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज, रुद्रप्रयाग)
अगस्त्यमुनि।नपं अगस्त्यमुनि ने आपके लोकप्रिय पोर्टल तहलका यूके न्यूज की खबर का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के वार्ड न0 सात के अन्तर्गत स्टेट बैंक मोहल्ले के निवासियों को तेज दुर्गन्ध से काफी हद तक निजात दिला दी है। नपं ने पुस्तकालय के समीप जहां पर्यावरण मित्रों द्वारा अपने पालतू सूअरों के लिए गीला कूड़ा डाला जाता था वहां की सफाई कराकर कीटनाशक का छिड़काव करा दिया है।
दरअसल पिछले तीन महीनों से नगर पंचायत के सात न0 वार्ड के अन्तर्गत स्टेट बैंक मोहल्ले के निवासी तेज दुर्गन्ध से परेशान हैं। राइका, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पुस्तकालय सहित पूरी कालोनी में दिन भर तेज बदबू आ रही थी। कई लोग नपं से शिकायत भी कर चुके थे। नपं अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी दुर्गन्ध की बात तो स्वीकार कर रहे हैं परन्तु यह कूड़े से आ रही है इससे वे इन्कार कर रहे थे। तथा जांचकर इसके निराकरण की बात कर रहे थे परन्तु कोई समाधान नहीं निकल पा रहा था।
तहलका यूके न्यूज ने मोहल्ले वासियों की शिकायत की जांच की तो पाया कि नदी किनारे पर्यावरण मित्रों द्वारा बड़ी संख्या में सूअर पाले जा रहे हैं तथा उनके भोजन के लिए वे नगर क्षेत्र से एकत्रित गीले कूड़े को पुस्तकालय के समीप डाल रहे हैं। जो कि सड़कर तीखी दुर्गन्ध दे रहा था। तहलका यूके न्यूज पोर्टल ने इसे अपने प्रमुखता से स्थान देकर नगर पंचायतं अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत नदी किनारे पर्यावरण मित्रों द्वारा पाले गये सूअर ही अब नगर की सफाई व्यवस्था में बने रोड़ा शीर्षक से छापा था। नपं ने इसका संज्ञान लेते हुए पर्यावरण मित्रों को चेतावनी देते हुए उस क्षेत्र में पूरी सफाई कराते हुए वहां पर भारी मात्रा में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करा दिया है। जिससे मोहल्ले वालों को भारी दुर्गन्ध से काफी हद तक छुटकारा मिल गया है।
नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने राष्ट्रीय सहारा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाचार पत्र ने नगर की गम्भीर समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। समस्या के मूल कारण को समझते हुए तत्काल उस स्थान पर पूर्ण रूप से सफाई करा दी गई है। पर्यावरण मित्रों को ऐसी गलती दोबारा न हो इसके लिए चेतावनी दे दी गई है। वहीं पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्रा, बीईओ केएल रड़वाल, प्रधानाचार्य वीएस पंवार, पुस्तकालयाध्यक्ष उदयसिंह नेगी सहित मोहल्ले वासियों ने तहलका यूके न्यूज पोर्टल की इस मुहिम की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।
No comments