केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रास्ता भटकने से यात्रियों ने छोड़ दी थी उम्मीद, SDRF टीम ने किया सफल रेस्क्यू।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रास्ता भटकने से यात्रियों ने छोड़ दी थी उम्मीद, SDRF टीम ने किया सफल रेस्क्यू।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर बीते देर रात्रि लगभग 8 बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली कि चार श्रद्धालु जो कि केदारनाथ धाम से दर्शन करने के बाद गरुड़ चट्टी के रास्ते वापस आ रहे थे,जो कि रास्ता भटक गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गरुड़ चट्टी से लगभग 4 किलोमीटर नीचे जयपुर राजस्थान के अखिलेश चौधरी, सुगन चौधरी, विकास चौधरी, विश्वास चौधरी, ये चारों लोग नदी के दूसरे तरफ फंस गए थे तथा वह चलने में असमर्थ हो गए थे जिसमें से एक का स्वास्थ्य भी खराब हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, और चारों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान लिनचोली में पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।
No comments