केदारनाथ धाम में रुद्रप्रयाग मित्र पुलिस देवदूत बनकर श्रद्धालुओं की हर सम्भव कर रही मदद।
केदारनाथ धाम में रुद्रप्रयाग मित्र पुलिस देवदूत बनकर श्रद्धालुओं की हर सम्भव कर रही मदद।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग- हिमालय की गोद में विराजमान विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में देश के हर कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं,तो वहीँ मन में बाबा केदार के प्रति अट्टू आस्था के पवित्र भाव लेकर यहाँ स्वस्थ्य व्यक्ति तो पहुँच ही रहे हैं, मगर भोले बाबा की एक झलक पाने के लिए सैकड़ो ऐसे भक्त है जो अपनी शारीरिक परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए केदारनाथ धाम तक अपने परिजनों के सहयोग और उनके समर्पण भाव से पहुंच रहे हैं।
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम की यात्रा चारधामों में सबसे कठिन और लगभग 16 किलोमीटर पैदल चलकर पूरी होती है, इसीलिए इसे मोक्ष धाम भी कहा जाता है। मगर आज जिस प्रकार से लाखों हिंदू धार्मिक आस्था के समर्पण भाव में केदारनाथ पहुँच रहे हैं।
वहीँ केदारनाथ धाम में तैनात उतराखण्ड की मित्र पुलिस बल द्वारा अपना सम्पूर्ण योगदान दिया जा रहा है। पुलिस बल द्वारा ऐसे अक्षम लोगों को जितना सम्भव हो सके उतनी मदद और सहारा देकर उनको सुगमता से बाबा केदार के दर्शन करवाये जा रहे हैं।
वैसे तो केदारनाथ धाम में सेवा देना अपने आप में पुण्य का कार्य है,परन्तु ऐसे पुलिस कार्मिकों को श्रद्धालुओं द्वारा भी दिल से आर्शीवाद दिया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा मिल रही सहायता से खुश श्रद्धालुओं द्वारा देश के सभी लोगों से भी अपील की जा रही है कि आप बेफिक्र होकर केदारनाथ धाम के दर्शनों को आयें,भी यहां पर बेफिक्र होकर आयें रुद्रप्रयाग पुलिस हर समय आपकी सुरक्षा में तत्पर है।
No comments