केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु के खोये हुए पर्स जिसमें कि 50 हजार नगद कैश था, को पुलिस ने ढूंढकर वापस लौटाया।
केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु के खोये हुए पर्स जिसमें कि 50 हजार नगद कैश था, को पुलिस ने ढूंढकर वापस लौटाया।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है। केदारनाथ धाम में प्रतिदिवस लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित दर्शन कराये जाने के साथ ही उनकी आवश्यक मदद भी की जा रही है। आन्ध्र प्रदेश से आये नरेन्द्र रेड्डी पुत्र मुनि रेड्डी निवासी काकी नगर आन्ध्र प्रदेश जिनका कि पर्स खो गया था, उनके द्वारा अपने खोये पर्स में रुपये 50 हजार नगद कैश होना बताया गया। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा इन श्रद्धालु से वार्ता कर इनके कहां-कहां पर और किन दुकानों इत्यादि में जाने का विवरण प्राप्त करने पर अथक प्रयासों से इनके पर्स को बरामद कर इनके सुपुर्द किया गया। श्रद्धालु ने पुलिस का आभार प्रकट कर अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया गया।
No comments