Breaking News

सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों का 11 अप्रैल को रहेगा एक दिवसीय धरना,क्या अस्पताल में आने वाले मारीजो को होगी परेशानी।

सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों का 11 अप्रैल को रहेगा एक दिवसीय धरना,क्या अस्पताल में आने वाले मारीजो को होगी परेशानी।




(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में सेवा दे रहे सभी विशेषज्ञ डॉक्टर 11अप्रैल को उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून महानिदेशालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं।   

जनपद रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ विशेषज्ञ फिजिशियन डॉ.संजय तिवारी का कहना है कि जिले के सभी स्पेशलिस्ट चिकित्सक भी 11अप्रैल को देहरादून महानिदेशालय में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।    चिकित्सकों का कहना है कि हमारी तीन सूत्रीय मांगें हैं 

जिसमें 1- SDACP योजना को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।

2,- सुगम दुर्गम के मानकों को दुबारा से व्याहारिक रूप से तय किया जाए। 

3-  पहाड़ी क्षेत्रो में सेवा दे रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी मेडिकल कॉलेजो की तर्ज पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन प्रदान किया जाए। 

वहीं प्रांतीय चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार का कहना है कि लंबे समय से डॉक्टरों द्वारा तीन सूत्रीय मांगें उठाई जा रही हैं लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते अब चिकित्सकों में नाराजी हैं।उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सकों की तीन सूत्रीय मांगों पर जल्द अमल नहीं किया जाता है तो राज्य के सभी चिकित्सक अनिश्चित हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।जिसके कारण पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बड़ा असर पड़ेगा।

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल अस्पतालों में आने वाले मरोजों को कोई परेशानी नहीं होगी,सामान्य रूप में ओपीडी,अन्य जांचे चलती रहेगी, मगर चिकित्सकों की मांगों पर गौर नही किया गया तो आने वाले समय में जरूर आम जनता को परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।

No comments