वंचित पेंशनधारकों के लिए आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर, जनपद व विकासखंड स्तर पर टीमें गठित।
वंचित पेंशनधारकों के लिए आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर, जनपद व विकासखंड स्तर पर टीमें गठित।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग। जनपद के अंतर्गत ऐसे सभी पात्र लाभार्थी जो पेंशन संबंधी योजनाओं से वंचित हैं तथा उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिलाधिकारी ने ऐसे लाभार्थियों हेतु विकासखंड वार *विशेष शिविर* आयोजित करने के आदेश दिए हैं। शिविर में लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेज तैयार किए जाएंगे, ताकि वंचित पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि प्रायः उनके संज्ञान में आ रहा है कि जनपद के अंतर्गत कतिपय व्यक्ति पेंशन योजनाओं से वंचित हैं, जिन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने पेंशन से वंचित लाभार्थियों हेतु विशेष शिविर *पेंशन संतृप्तिकरण अभियान* चलाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 06 सदस्यों की जनपद स्तरीय टीम का गठन किया है। समिति द्वारा विकासखंड वार रोस्टर जारी किया जाएगा। *पेंशन संतृप्तिकरण अभियान* के तहत आयोजित शिविर में लाभार्थियों की पेंशन से संबंधित समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी।
इसके अलावा विकासखंड स्तर पर भी संबंधित तहसीलदार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो आयोजित शिविर में पात्र लाभार्थियों का आय प्रमाण पत्र व स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि जरूरी दस्तावेज मौके पर ही अविलंब जारी करना सुनिश्चित करेगी। पेंशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए 6399826926 अथवा 9643760208 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने उक्त गठित टीमों के अधिकारियों से निर्धारित रोस्टर समयानुसार आयोजित करने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि *पेंशन संतृप्तिकरण अभियान* के तहत आयोजित होने वाले शिविर के बाद भी यदि पेंशन संबंधी कोई प्रकरण उनके संज्ञान में आता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
No comments