Breaking News

अवैध शराब व बियर परिवहन कर रहे 02 व्यक्तियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब व बियर परिवहन कर रहे 02 व्यक्तियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग।अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को वाहन इस्टीम रजि0 संख्या यू0ए0 7एल 4808 में तीन पेटी (36 बोतल) मेकडॉवल्स व्हिस्की तथा 02 पेटी(48 केन) बियर का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।


_*अभियुक्तों का विवरण*_ 


1- मनोज रावत, पुत्र प्रताप सिंह,निवासी ग्राम जखनोली, थाना व जनपद रुद्रप्रयाग।

2- पवन सिंह, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम क्यूंजा तहसील ऊखीमठ, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।


_*पुलिस टीम का विवरण*_

1- उ0नि0 केशवानन्द पुरोहित 

2- मुख्य आरक्षी एम. यासीन

3- आरक्षी चालक मंजीत

No comments