केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के साथ हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर की गयी ठगी।प्राप्त शिकायत के आधार पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने तत्काल किया अभियोग पंजीकृत।
केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के साथ हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर की गयी ठगी।प्राप्त शिकायत के आधार पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने तत्काल किया अभियोग पंजीकृत।
(Tehelka uk न्यूज)
थाना गुप्तकाशी पर तीन नामजद अभियुक्तों सहित एक अज्ञात हैली सेवा कम्पनी पर हुआ अभियोग पंजीकृत।
रुद्रप्रयाग।आज प्रातःकाल थाना गुप्तकाशी पुलिस को केदारनाथ धाम यात्रा पर आये पेंटा रत्नाकर पुत्र रामचन्द्र मुथी, निवासी कासिबुग्गा, पलासा, श्रीकाकुलम जिला, आन्ध्र-प्रदेश ने शिकायत की गयी कि उनके ग्रुप ने एक ट्रैवल एजेन्सी के माध्यम से उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के लिए प्रस्थान किया गया। यात्रा पैकेज के साथ केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से हैलीकॉप्टर टिकट का भी पैसा लिया गया था। बीते कल जब ये गंगोत्री से गुप्तकाशी पहुंचे तो इनको सम्बन्धित ट्रैवल एजेन्सी संचालकों द्वारा इनको गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर 30 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से अतिरिक्त डिमाण्ड की गयी जो कि इनके अलग-अलग फोन पे अकाउन्ट्स पर भेजी गयी। आज प्रातःकाल ये सभी केदारनाथ धाम जाने हेतु तैयार हुए तो इनके द्वारा इनको कोई भी हैलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध नहीं कराया गया। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 318 (4), 61 भारतीय न्याय संहिता बनाम मनीष कुमार पुत्र ईश्वर कुमार निवासी पहाड़गंज, भारतनगर, दिल्ली, पोटनोरू रामाराव पुत्र स्व0 जगन्नाथ निवासी गांधीनगर, पारालाकेमुन्दी, गजपति उड़ीसा, आशीष निवासी 12ए सरस्वती मार्ग करोलबाग *मालिक सहारा टूर एण्ड ट्रैवल्स दिल्ली* व अज्ञात हैली सर्विस के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी है।
No comments