Breaking News

तिलवाड़ा बावई मोटर मार्ग पर पंधेरा (गोगनी धारा) के पास टूटा सड़क का पुस्ता, पैदल मार्ग भी अवरूद्ध

तिलवाड़ा बावई मोटर मार्ग पर पंधेरा (गोगनी धारा) के पास टूटा सड़क का पुस्ता, पैदल मार्ग भी अवरूद्ध



(भूपेन्द्र भण्डारी/Tehelka uk न्यूज)

रूद्रप्रयाग। तिलवाड़ा बावई चोपता मोटर मार्ग पर बावई गाँव के निकट गोगनी धारा के पास बीती रात्रि हुई अत्यधिक बारिश के कारण सड़क का पुस्ता टूट गया। पुस्ता का मलबा बावई जाने वाले पैदल मार्ग में गिर गया जिससे पैदल रास्ता भी अवरूद्ध हो गया है। 

ग्रामीणों ने कहा सड़क के पुस्ते से लगातार मलबा गिरने से जहाँ सड़क मार्ग बंद होने के आसार बढ़ गये हैं वही इसका मलबा गाँव के पैदल मार्ग पर आने से पैदल जाने जाने वालों के लिए खतरा बना है। इस रास्ते स्कूली बच्चे भी बडी संख्या में यहाँ  आते जाते हैं, जिससे हर समय भय बना है। 




ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से तत्काल इस जगह पर उपचार करने के साथ ही पैदल मार्ग से मलबा हटाने की मांग की है ताकि तिलवाड़ा बावई चोपता मोटर मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध ना हो आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।

No comments