मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे जनपद के एकदिवसीय भ्रमण पर,
मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे जनपद के एकदिवसीय भ्रमण पर,अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में रक्षाबंधन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 20 अगस्त (मंगलवार) को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। एक दिवसीय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में आयोजित *रक्षाबंधन कार्यक्रम* में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही केदारघाटी व सोनप्रयाग का हवाई निरीक्षण भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार (20 अगस्त) को प्रातः 10ः30 बजे देहरादून से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 11 बजे अगस्त्यमुनि हैलीपैड़ पहुंचेंगे। अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा भवन में *रक्षाबंधन एवं जन संवाद कार्यक्रम* में प्रतिभाग करने के बाद अपराह्न 1 बजे से 1ः30 बजे तक केदारघाटी व सोनप्रयाग का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2ः40 बजे से 3ः40 बजे तक रिजेंटा रिसोर्ट ऊखीमठ में *रक्षाबंधन कार्यक्रम* में शिरकत करने के साथ ही जन संवाद भी करेंगे। दोपहर 3ः50 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से गैरसैंण (चमोली) के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली समस्त घोषणाओं को अभिलिखित करने सहित समस्त व्यवस्थाओं के लिए मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ओवर ऑल मजिस्ट्रेट होंगे। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल अगस्त्यमुनि तथा उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ऊखीमठ कार्यक्रम स्थल के निमित्त मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में आयोजित कार्यक्रम हेतु समुचित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग इंद्रजीत बोस अगस्त्यमुनि में तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट को बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि कैलाश पटवाल व अधिशासी अभियंता नगर पंचायत ऊखीमठ भारत भूषण पंवार उनसे संबंधित संपूर्ण क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निमित्त नोडल होंगे।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने की अपील की है
No comments