बसुकेदार किमाणा मोटरमार्ग पर एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो घायल,घायलों को पहुचाया अस्पताल।
बसुकेदार किमाणा मोटरमार्ग पर एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो घायल,घायलों को पहुचाया अस्पताल।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग।आज रविवार शाम को समय 4PMपर सूचना प्राप्त हुई कि तहसील बसुकेदार से आगे एक गाड़ी एक्सीडेंट हो गई है जिसमें तीन लोग सवार थे सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई,मौके पर जाकर स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों एवं रेस्क्यू टीमों द्वारा सर्च रेस्क्यू किया गया जिसमे दो व्यक्ति घायल एवं एक व्यक्ति मृतक अवस्था में पाया गया। घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया।
घायलों का विवरण
1-भूषण S/0 महेंद्र लाल उम्र लगभग 25 वर्ष 2-प्रकाश s/0सते सिंह उम्र 35 वर्ष।
तथा तीसरा व्यक्ति जगदीश रावत S/0 जसपाल सिंह उम्र 40 वर्ष घटनास्थल पर ही मृत हो गया था।जो कि तीनों डांगी गांव व तहसील बसुकेदार रुद्रप्रयाग के निवासी बताये जा रहे है।
No comments