चोपता उखीमठ मोटरमार्ग पर बाइक दुर्घटना,तीन लोग थे सवार, तीनों को हायर सेंटर किया रेफर।
चोपता उखीमठ मोटरमार्ग पर बाइक दुर्घटना,तीन लोग थे सवार, तीनों को हायर सेंटर किया रेफर।
(अखिलेश पाण्डे/तहलका यूके न्यूज /अगस्त्यमुनि)
शनिवार को चोपता उखीमठ मोटर मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें 3 लोग सवार थे तीनो लोग चोपता से उखीमठ की ओर आ रहे थे कि अचानक भारत सेवा आश्रम उखीमठ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिरी।
तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से तीनों चोटिल बाइक सवारों को रेस्कयू किया गया।
रेस्क्यू कार्य में व्यापार संघ उखीमठ के अध्यक्ष राजीव भट्ट ,थाना अध्यक्ष उखीमठ राजीव चौहान ,उप निरीक्षक शिव प्रसाद व कांस्टेबल सुरेश पुंडीर ,कांस्टेबल जगदीश प्रसाद शामिल थे बाइक सवार रितु पुत्री बलराम तोमर उम्र 23 वर्ष एवं सिमरन पुत्री मिथिलेश राय उम्र 25 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार व संजय पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कुंढजेठी कालीमठ थे।रेस्कयू करके तीनों घायलों को स्थानीय उखीमठ अस्पताल में लाया गया जहां से तीनों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल रेफर किया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है।
No comments