उपवा रुद्रप्रयाग की महिलाओं की मेहनत ला रही रंग
उपवा रुद्रप्रयाग की महिलाओं की मेहनत ला रही रंग।
(डेस्क तहलका यूके न्यूज /रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग।उत्तराखण्ड पुलिस के अंदर पुलिस परिवार की महिलाओं को एक मंच पर लाने तथा इनके अंदर स्वरोजगार की भावना पैदा करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन है।
अध्यक्षा उपवा उत्तराखण्ड डॉ0 अलकनन्दा अशोक के स्तर से समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त होते हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी निकिता अग्रवाल (जिलाध्यक्षा उपवा रुद्रप्रयाग) द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की महिलाओं को एक मंच पर लाते हुए उनके अंदर स्वरोजगार की भावना पैदा की गई है।
नोडल अधिकारी उपवा रुद्रप्रयाग हर्षवर्धनी सुमन के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक ज्योति कंडारी एवं महिला उपनिरीक्षक दमयंती गरोड़िया के सहयोग से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा कुछ दिवस पूर्व महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रुद्रप्रयाग के समन्वय से श्री केदारनाथ धाम के प्रतिरूप (माॅडल) तैयार गए हैं। इन प्रतिरूपों को तैयार किये जाने विषयक मेहनताना का चेक उद्योग विभाग द्वारा पुलिस विभाग को हस्तगत किया गया है।
उद्योग विभाग से प्राप्त चेक को आज दिनांक 03 अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग और जिलाध्यक्षा उपवा रुद्रप्रयाग द्वारा संयुक्त रूप से रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की इन मेहनतकश महिलाओं को प्रदान किया गया है।
इस तरह से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की महिलाएं अपने परिवार व बच्चों की देखभाल करने के साथ-साथ स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार की आजीविका को संवार रही हैं। इस छोटे से प्रयास से सम्भव है कि आने वाले दिनों में इसी प्रकार से अन्य महिलाएं भी इस उपवा के माध्यम से स्वरोजगार करते हुए अपनी आजीविका में वृद्धि कर सकें।
No comments