मिशन_मर्यादा के तहत हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की गयी कार्यवाही।
मिशन_मर्यादा के तहत हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की गयी कार्यवाही
(डेस्क तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)
पुलिस_अधीक्षक_चमोली_श्रीमती_श्वेता_चौबे_महोदया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुडदंग करने वाले,गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शांति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 27/5/2022 को गौचर बैरियर पर चैकिंग के दौरान हरियाणा से आये तीन युवकों को हुक्का पीकर हुडदंग करते हुए गिरफ्तार किया गया । हुक्का जब्त करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी व वापस लौटाया गया।
चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों व पर्यटकों से आग्रह है कि देवभूमि की पवित्रता,अखंडता को बनाए रखें। मिशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु चमोली पुलिस का सहयोग करें। चमोली पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एंव पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रुप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
No comments