Breaking News

नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार में नरी कोटवाल ने की नई व्यापार की शुरुआत

 नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार में नरी कोटवाल ने की नई व्यापार की शुरुआत ।     


 

(डेस्क तहलका यूके ऊखीमठ)       

आपको चुस्त दुरुस्त व सेहतमंद बनाने के लिये सोमबार को नगर पंचायत ऊखीमठ में जूस कार्नर (निकट -आरुषि इलेक्ट्रॉनिक ) का उद्धाटन हो गया है, जूस कार्नर के संचालक नरी कोटवाल ने नगर पचायत में नई रौनक ला दी है वही नरी कोटवाल के इस अच्छे व्यापार कार्य करने पर व्यापार मंडल  के अध्यक्ष राजीब भट्ट ने व्यापारी नरी कोटवाल को बधाई व शुभकामनाएं दी वही अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के व्यापार कार्य करने से बाजार की रौनक बढ़ती है और नगर की जनता को हर पर की सुविधा मिल जाती है उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह से गर्मी का मौसम बना हुआ है तो जूस का व्यापार करना बहुत अच्छी बात है इस व्यापार करने से नगर की जनता व समस्त उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधाये मिलेगी। वही व्यापारी नरी कोटवाल ने कहा कि यह कार्य नगर व सभी आमजनमानस के लिए किया गया है कोटवाल ने कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ में मेरे द्वारा जूस का व्यापार किया जा रहा है जिसमे आपको अंगूर, सेब, केला, थरबूज सभी प्रकार के जूस मिलेंगे उन्होंने कहा कि यह जूस एक गिलास ₹ 50 रुपये का मिलेगा इसमे आप उपभोक्ताओ का स्वागत है इस मौके पर व्यापारी व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरीमोहन भट्ट, डॉ कैलाश पुष्पाण, दीप प्रकाश, हेमेन्द्रपाल, अनिल कुँवर, जयप्रकाश, हरीश चंद्र व समस्त व्यापारी उपस्थित थे।

No comments