तूफान से जंगल की आग गांव पहुंची, हादसा टला
तूफान से जंगल की आग गांव पहुंची, हादसा टला।
भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग
गांव में आग की खबर आने पर फायर सर्विस की टीम गांव पहुंचीरुद्रप्रयाग।
नगरासू क्षेत्र में तूफान के चलते जंगल की आग गांव में पहुंची, सुक्र है कि यहां गौशाला में कुछ मवेशी हल्के झुलसे और बड़ा नुकसान होने से बच गया। यदि घटना रात की होती तो बड़ी क्षति हो सकती थी। इधर, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक नगरासू धारमां तोक में जंगल की आग तेज तूफान के साथ धारमां तोक आ गई। इस बीच विक्रम सिंह की गौशाला में कुछ मवेशी आग से हल्के झुलस गए। जबकि पास में ही रखे बूसे और गेंहू पर भी आग पकड़ने लगी। इस बीच ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया किंतु हवा के चलते आग बुझाने में काफी परेशानियां हुई। इधर, आग की खबर मिलते ही फायर सर्विस का दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के काम में जुट गया। देर सांय तक आग पर काबू पाया गया।
No comments