Breaking News

तकतोली मेले का हुआ समापन्न।

 तकतोली मेले का हुआ समापन्न।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक में शनिवार को तकतोली मेले का शुभारंभ किया गया आपको बता दे कि तकतोली मेले में मुख्यातिथि  केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी के द्वारा तकतोली मेले का शुभारंभ किया गया वही केदरनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि यह मेला माँ राज राजेस्वरी माता का है जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए इस मेले में शामिल हुये है साथ ही विधायक ने कहा कि आने वाले समय मे इस मेले को ओर भव्य बनाया जाएगा। वही मेले के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने बताया कि यह मेला 11 ग्राम सभाओं का मेला है जिसमे 11 ग्राम सभा  चोन्दी, सल्या, तुंलगा, भिनोली, सहित ओर 7 ग्राम सभा आते है। तिवारी ने बताया कि यह ताकतोली के मेले में इन 11 ग्राम सभाओं के अलावा अन्य ग्राम सभा के लोग भी दर्शन के लिए मेले में आते है, तिवारी ने कहा कि इस मेले का शुभारंभ 9अप्रैल शनिवार को किया गया और यह मेला दो दिवसीय लगता है। 



वही तिवारी ने मेले में मुख्यातिथि केदारनाथ विधायक शेला रानी रावत से क्षेत्र के लिए पानी, स्वास्थ, खेल ओर शिक्षा जैसी अनेक समस्याओ के बारे में चर्चा कर क्षेत्र के लिए माँग की ग्राम सभा चोण्डी की वार्ड सदस्य और महिला मंगलदल अध्यक्ष यशोदा देवी ने बताया कि यह तकतोली का मेला बहुत सालो से होता चला आ रहा है जिसमे क्षेत्र के श्रद्धालु यहां बड़चढ़ के माँ राज राजेस्वरी माता के दर्शन के लिए आते है। यशोदा देवी का कहना है कि जिस प्रकार से ऊखीमठ में मदमहेश्वर मेला अगस्तमुनि में शरदोउत्स्य मेला ओर कालीमठ में माँ काली का मेला किया जाता है  उसी प्रकार से इस क्षेत्र के तकतोली  मेले को भी भब्य बनाया जाना अनिवार्य रूप से है उन्होंने केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत से इस आग्रह को रखा कि आने वाले समय मे इस मेले को भी दो दिवसीय नही बल्कि तीन दिवसीय मेला होना चाहिए। वही ग्राम प्रधान तुलंगा नवीन रावत ने कहा कि यह मेला सभी क्षेत्रवाशियों का है जिसमे सभी श्रदालुओं दर्शन के लिए इस मेले में आते है उन्होंने कहा कि इस मेले को व आने वाले समय मे ओर बड़ा देखने चाहते है जिसमे कि लोक कलाकार ओर रात्रि का कार्यक्रम का भी प्रधान नवीन रावत ने सरकार और विधायक से जिक्र किया है। इस मौके  पर रामलाल, सूरज गिरियाल, सन्त लाल व क्षेत्र के 11ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व वार्ड सदस्य , महिला मंगलदल मौजूद थे।

No comments