गुलदार ने एक गौशाला को क्षतिग्रस्त करते हुए दो परिवारों के चार पशुओं को अपना निवाला
गुलदार ने एक गौशाला को क्षतिग्रस्त करते हुए दो परिवारों के चार पशुओं को अपना निवाला।
(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)
अगस्त्यमुनि। बसुकेदार तहसील के रायड़ी गांव में गुलइार ने एक गौशाला को क्षतिग्रस्त करते हुए दो परिवारों के चार पशुओं को अपना निवाला बनाया है। जिसमें दो गाय तथा दो बछड़े शामिल है। दोनों सगे भाई हैं ओर एक ही गज्ञैशाला में अपने प्शुओं को बांधते हैं। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है। वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्र में गुलदार के हमलों को बढ़ते देखकर विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।
बसुकेदार तहसील के पठालीधार क्षेत्र में दिनों दिन गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण दहशत में हैं तथा सांय होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। पठालीधार क्षेत्र के रायड़ी ग्राम पंचायत में अभी कुछ दिन पूर्व एक युवा पर गुलदार ने हमला कर दिया था। अन्य साथियों की वजह से उसकी जान बच पाई थी। इस घटना को हुए अभी हफ्ता भी नहीं हुआ था कि रायड़ी ग्राम में ही गुलदार ने एक गौशाला को क्षतिग्रस्त करते हुए दो परिवारों के चार पशुओं को अपना निवाला बना दिया। जिसमें दो गाय तथा दो बछड़े शामिल हैं।
स्थानीय निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह रौथाण ने बताया कि गौशाला में कुंवरसिंह भण्डारी की एक गाय तथा बछड़ा तथा उम्मेदसिंह की एक गाय एवं बछड़ा बंधे थे। उम्मेदसिंह की गाय तो कुछ दिन में ब्याने वाली थी। सोमवार की रात्रि को गुलदार ने गौशाला को क्षतिग्रस्त कर इन पशुओं को मार दिया। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के साथ ही गांवमें पिंजरा लगाने की मांग की है।
No comments