Breaking News

अन्तर्जनपदीय लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद रूद्रप्रयाग की 15 सदस्यीय टीम आज रवाना

अन्तर्जनपदीय लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद रूद्रप्रयाग की 15 सदस्यीय टीम आज रवाना।



(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

अगस्त्यमुनि। देहरादून में अन्तर्जनपदीय लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद रूद्रप्रयाग की 15 सदस्यीय टीम आज रवाना हुई। अभिषेक रतूड़ी के नेतृत्व में टीम अपना अभियान 6 अक्टूबर को देहरादून बी टीम के साथ खेलने के साथ प्रारम्भ करेगी। 7 अक्टूबर को टीम चमोली के साथ तथा 8 अक्टूबर को पौड़ी के साथ भिड़ेगी। 11 अक्टूबर से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेगे। 

टीम को रवाना करते हुए रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने खिलाड़ियों शुभकामनायें देते हुए खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। इससे पूर्व टीम सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में एसोसियेशन के सदस्यों ने टीम को जीतने के टिप्स दिए साथ ही टीम में एकता बनाये रखने तथा टीम संयोजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने बताया कि एसोसियेशन द्वारा टीम का मैच से पूर्व दो दिन का कैम्प भानियावाला स्थित श्रीराम क्रिकेट एकेडमी में लगाया जा रहा है। जहां वे शीशपाल सिंह पंवार के निर्देशन में तथा एसोसियेशन के सचिव अरूण तिवारी तथा टीम मैनेजर प्रषान्त बिष्ट से मैच से पूर्व आवश्यक टिप्स लेंगे।

 शीशपाल सिंह पंवार रेलवे की टीम से खेल चुके हैं। क्रिकेट ऐडमी में जोगिन्दर एवं सूरज उनके सहायक के तौर पर रहेंगे। श्रीराम एकेडमी के प्रबन्धक सैनसिंह पंवार ने बताया कि एकेडमी में पांच विभिन्न पिचों पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जायेगा। कोच की देखरेख में खिलाड़ियों के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दिया जायेगा। टीम को मैच के दौरान आने वाली समस्याओं ओर उनसे निपटने के गुर सिखायें जायेंगे। टीम को रवाना करते समय एसोसियेशन के सदस्य त्रिभुवन बिष्ट, भूपालसिंह रावत, नवीन बिष्ट, हरीश गुसाईं, मनवर नेगी आदि रहे।

No comments