आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर खेल विभाग द्वारा ओपन पुरूष वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर खेल विभाग द्वारा ओपन पुरूष वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन ।
(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)
अगस्त्यमुनि।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर खेल विभाग द्वारा ओपन पुरूष वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 18 से 35 वर्ष के 30 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। खेल मैदान अगस्त्यमुनि से गंगतल तथा वापस खेल मैदान तक कुल 5 किमी इस दौड़ को बुडोली के अरविन्द ने जीता। दूसरे स्थान पर चमस्वाड़ा के विचित्र रहे। फाटा के विमल चौहान तीसरे, भटवाड़ी के रोहित कुमार चौथे तथा फलई के सौरभ रावत पांचवें स्थान पर रहे। दौड़ का शुभारम्भ अगस्त्यमुनि के खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। जबकि समापन सीएचसी की डॉ गीता ने पुरस्कार वितरण से किया।
इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों से निरन्तर अभ्यास से अपनी दक्षता एवं क्षमता को बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाये जा रहे पोषण सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषक आहार लेना आवश्यक है। आहार में प्रोटीन एवं तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने युवाओं को नशीले पदार्थाें से दूर रहने तथा अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखने की नसीहत दी। विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय के बाद खेल गतिविधियां प्रारम्भ हुई है। युवाओं को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए।
प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार जताते हुए अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर पूरे देश में पूरे वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कढ़ी में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खेल विभाग द्वारा क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन कमलेश जमलोकी ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जीपी सन्तोषी, खेल प्रशिक्षक दीपक रावत, मनवर नेगी आदि रहे।
No comments