Breaking News

गुलदार की चहलकदमी कैमरे में हुआ कैद

गुलदार की चहलकदमी ,कैमरे में हुआ कैद।



(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

अगस्त्यमुनि।भोजन की तलाश में गुलदार सांझ ढ़ले या गौधूलि में बस्ती में धमक रहे हैं। कई बार सुबह सांय घूमने जाने वालों का गुलदार से सामना भी हो चुका है। मंगलवार को प्रातः चार बजे के आस पास अगस्त्यमुनि के सौरगढ़ मोहल्ले में एक गुलदार घूमता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। ऐसे में सुबह जल्दी घूमने जाने वालों को सावधान रहना होगा। 



जंगलों के अंधाधुंध कटान होने तथा बेतरतीब आग से नष्ट होने के कारण गुलदार एवं अन्य हिंसक जानवरों के सामने भोजन की किल्लत होने लगी है। ऐसे में वे बस्ती की ओर आने लगे हैं। क्योंकि बस्ती में आवारा पशु एवं कुत्ते इनके आसान शिकार होते हैं। ऐसा ही एक गुलदार मंगलवार सुबह लगभग चार बजे के आस पास भोजन की तलाश में अगस्त्यमुनि नपं के सात न0 वार्ड सौरगढ़ मोहल्ले में कैमरे में कैद हुआ है। स्वाथ्य विभाग की 108 सेवा की एम्बुलेंस में बैठे कर्मचारियों ने इसे कैमरे में कैद किया है। ऐसा लग रहा है कि गुलदार भोजन की तलाश में भटक रहा था। उस पर गुजर वहां से गुजर रही गाड़ियों का भी कोई डर नहीं है। नगर क्षेत्र में कई लोगों की दिनचर्या सुबह जल्दी ही प्रारम्भ हो जाती है। कई लोग सुबह अंधेरे में ही घूमने जाते हैं। जबकि कई युवा आजकल सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं जो सुबह जल्दी एवं सांय को देर तक सड़कों पर दौड़ लगाते हैं। इन पर गुलदार कभी भी हमला कर सकता है। ऐसे में इन्हें गुलदार के खतरे से भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। 

No comments