दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को आधार कार्ड कैम्प की मिली सुविधा।
दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को आधार कार्ड कैम्प की मिली सुविधा।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्र तल्लानागपुर के चोपता में आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड में संशोधन कराने के उद्देश्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो लोगों ने आकर कैम्प का लाभ उठाया।
बताते चलें कि तल्लानागपुर चोपता क्षेत्र के अंतर्गत दो दर्शन से अधिक गाँवो की जनता को आधार कार्ड से सम्बंधित समस्याओं के लिए 25 से30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग आना पड़ता है। जबकि बच्चों, बुजुर्गों एंव महिलाओं को बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं, तो वहीँ क्षेत्र के युवा ग्राम प्रधान अमित प्रदाली द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से चोपता क्षेत्र में आधार कार्ड कैम्प लगाने की अपील की गई थी।
निवर्तमान ग्राम प्रधान एंव युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित प्रदाली ने कहा कि जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर चोपता क्षेत्र की लगभग 25 ग्राम पंचायतों की जनता को आधार कार्ड बनाने या सुधारने के लिए रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि जाना पड़ता है,, ऐसे में लोगों बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हमने सीडीओ रुद्रप्रयाग से चोपता क्षेत्र में आधार कार्ड कैम्प लगवाने के लिए अपील की थी, आज चोपता में आधार कार्ड कैम्प लगा है, इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताया है।
वहीँ क्षेत्रीय जनता द्वारा चोपता बाजार में आधार कार्ड कैम्प लगने पर खुशी व्यक्त की गई, साथ जनता ने जिला प्रशासन एंव युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित प्रदाली के प्रयासों की सराहना करते हुए, आगे भविष्य में भी चोपता क्षेत्र में स्थाई रूप से एक आधार कार्ड सेंटर खुलवाने की माँग रखी है।
No comments