Breaking News

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्री का अचानक हुआ स्वास्थ्य खराब, DDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पहुचाया गया स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर।

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्री का अचानक हुआ स्वास्थ्य खराब, DDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पहुचाया गया स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर।



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर एक व्यक्ति का आचानक स्वास्थ्य खराब हुआ।सेक्टर अधिकारी भीमबली द्वारा DDRF को सूचना दी गई। कि एक यात्री जो कि गौरीकुंड से केदारनाथ की ओर जा रहा था । उक्त व्यक्ति का जंगल चट्टी में अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई। सूचना पर DDRF टीम द्वारा मोके पर पहुंच कर यात्री को नजदीकी MRP जंगल चट्टी लाया गया। डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति पर ऑक्सीजन स्लेंडर लगाकर गौरीकुंड के लिए रेफर किया गया । DDRF टीम द्वारा उक्त को जंगल चट्टी से गौरीकुंड अस्पताल तक लाया गया । डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उक्त व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया। 

*घटना का विवरण-:*

नाम- ब्रह्मा नन्द गुप्ता ।

उम्र- 71 वर्ष।

निवासी- आगरा (उत्तर प्रदेश)।

No comments