ग्राम पंचायत बावई में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, 3 फरवरी से शुरू
ग्राम पंचायत बावई में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, 3 फरवरी से शुरू
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बावई, ब्लॉक अगस्त्यमुनि में पापड़, अचार और मसाला पाउडर बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 3 फरवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 तक चलेगा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यावसायिक ज्ञान और तकनीकी जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें।
No comments