Breaking News

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली के केदारनाथ में स्थापना के बाद गर्भग्रह में अखंड ज्योति जलाने के लिए गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा पहुंची विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी।

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली के केदारनाथ में स्थापना के बाद गर्भग्रह में अखंड ज्योति जलाने के लिए गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा पहुंची विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी।



(बिपिन सेमवाल, Tehelka uk न्यूज)

गुप्तकाशी। विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली के केदारनाथ में स्थापना के बाद गर्भ गृह में अखंड ज्योति जलाने के लिए गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुका है।  सांकरी, राऊ लेक के ग्रामीणों द्वारा परंपरागत पूजा अर्चना इस तेल घड़े में तेल एकत्रित कर तीर्थ पुरोहित पंच पंडा समाज को सौंपा। 



रविवार देर सांय विशाल जन समूह की अगुवाई में सांकरी गांव से होते हुए तेल कलश यात्रा रुद्रपुर स्थित भुकुंड भैरव मंदिर में पहुंची। वहां पर वेदोक्त मंत्रों द्वारा  क्षेत्र की सुख और समृद्धि की कामना के लिए आहुतियां डालकर कलश की पूजा की गई। ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की पंचमुखी चलो विग्रह उत्सव डोली के गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में आने से पूर्व विशाल कलश यात्रा विश्वनाथ मंदिर पहुंची । मंदिर के गर्भगृह में कलश  की स्थापना की गई । कल (आज)बाबा की पंचमुखी डोली के प्रस्थान से पूर्व गाडू कलश यात्रा  गुप्तकाशी से कैलाश धाम केदारनाथ की ओर प्रस्थान करेगी। केदारनाथ कपाट खुलने के बाद इसी गाड़ी कलश से बाबा की अखंड ज्योति जलाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष अनीत शुक्ला ने बताया कि कुछ वर्षों से पुरातन रीतियों का अनुसरण करते हुए इस परंपरा को पुनर्जीवित किया गया। कहा कि राऊ लेंक, सांकरी, रुद्रपुर , खोनू ग्रामीणों द्वारा इस कलश यात्रा की अगुवाई की जाती है।

No comments