Breaking News

जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के नेतृत्व में रूद्रप्रयाग में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस को मनाया बड़ी धूमधाम से -------

 जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के नेतृत्व में रूद्रप्रयाग में कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से पार्टी के स्थापना दिवस को मनाया  ----



(डेस्क तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस को जनपद रुद्रप्रयाग में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय कार्यालय सहित सभी मंडलों के मंडल मुख्यालयों के साथ साथ सभी मंडलो के शक्ति  केंद्रों एवं बूथों पर पार्टी की रीति नीति के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया । 


पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जी के नेतृत्व में पार्टी का ध्वजारोहण किया गया ।  तदोपरांत अतिथि उद्बोधन के बाद स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को सुना गया । तथा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं(80 व 90के दशक से सक्रिय) का अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया ।उस के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के झंडों एवं बैनर के साथ  के साथ बाजार के राष्ट्रीय राज मार्ग पर भब्य शोभा यात्रा निकाली गयी । तथा मिष्ठान वितरण किया गया ।इस दौरान जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 



भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 42 साल की यात्रा में जनसंघ के राष्ट्रवाद और राष्ट्र प्रथम के विचार को आगे बढाया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय के जिस दर्शन के द्वारा गरीब व्यक्ति के कल्याण को राजनीति का प्रमुख आधार बनाया उसी दर्शन को अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी सरकार को गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित किया।  आज भारत में सुशासन की राजनीति, गरीब कल्याण की राजनीति, मूल्य आधारित राजनीति और अंत्योदय की राजनीति को भाजपा ने आगे बढ़ाया है। अपनी इस विकास यात्रा में भाजपा ने केवल देश के लोकतंत्र को ही नहीं, अपितु अपने आंतरिक लोकतंत्र को भी मजबूत बनाने का कार्य किया है। 


वही रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनपद मुख्यालय कार्यालय में कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि पार्टी ने अपनी कार्यप्रणाली में नियमित रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव और कोर कमिटी में सामूहिकता से निर्णय लेने की पद्धति जैसे विषयों को आगे बढ़ाया है।पार्टी द्वारा अपने विकास के क्रम में नेतृत्व को किसी एक व्यक्ति या परिवार तक सीमित न रखकर नेतृत्व की एक शृंखला को तैयार किया गया है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी कार्यक्षमता में नई तकनीक का विकास और संगठनात्मक विभागों के द्वारा पार्टी का व्यवस्थापन करते हुए समाज के आकांक्षी लोगों को स्वयं से जोड़ने का काम किया है। 


केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने गुप्तकाशी मंडल में कार्यक्रम में शामिल होकर कहा कि आज पार्टी की विकास यात्रा उस मुकाम पर पहुंच गई है कि 1950 में जहाँ जनसंघ के तीन सांसद होते थे, वहीं आज भाजपा के 300 से अधिक सांसद हैं। भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के विषय हो या समाज के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के कल्याण का विषय हो या लोगों के आर्थिक कल्याण का विषय हो अथवा देश में समान राजनीतिक एवं भौगोलिक विकास का विषय हो, इन सभी विषयों को पार्टी ने आगे बढ़ाया है। 


जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं कार्यक्रम की जिला संयोजक श्रीमती अमरदेई शाह ने कहा कि एक मजबूत संगठन के आधार पर पार्टी अनवरत रूप से लोकतंत्र व जनता की सेवा के मूल्यों को आगे बढ़ाने का काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी आज भारत के बुनियादी मूल्यों के साथ देश में लोकतंत्र और पंचनिष्ठा (राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय एकात्मता; लोकतंत्र; सामाजिक-आर्थिक विषयों पर गांधीवादी दृष्टिकोण, जिससे शोषणमुक्त एवं समतायुक्त समाज की स्थापना हो सके; सकारात्मक पंथ-निरपेक्षता अर्थात सर्वधर्म समभाव; मूल्यों पर आधारित राजनीति और आर्थिक एवं राजनीतिक विकेंद्रीकरण) के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रही है। 


कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक प्रत्येक मंडल मुख्यालयों तथ्य शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर मंडल अध्यक्षों की अध्यक्षता एवं देखरेख में संपन्न हुए ।


कार्यक्रम में अलग- अलग-अलग कार्यक्रम स्थलों पर जिला महामंत्री विक्रम कंडारी , अनूप सेमवाल, कार्यक्रम सह संयोजक अध्यक्ष नगर पंचायत उखीमठ विजय राणा ,सह संयोजक अध्यक्ष नगर पालिका अगस्तमुनि अरुणा बेंजवाल, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, सुरेंद्र जोशी, कुलबीर रावत, विनोद देव शाली, भाजपा के वरिष्ठ विजय कपरवान , वाचस्पति सेमवाल , चंडी प्रसाद भट्ट , महाबीर पंवार ,ममता नौटियाल ,ओमप्रकाश  बहुगुणा , बुद्धि बल्लभ थपलियाल , विकास डिमरी ,विजय लक्ष्मी पवार, वेद प्रकाश जमलोकी , रीना अग्रवाल ,सुमन जमलोकी , किरण शुक्ला  ,सतेन्द्र रावत , अनीता कोठारी आदि सहित वरिष्ठ पदधिकरियो एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने मंडलो में प्रतिभाग किया ।

1 comment:

  1. How to Play Pai Gow Poker | BetRivers Casino - Wolverione
    Pai Gow Poker worrione.com is herzamanindir.com/ an online version communitykhabar of https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ a traditional table game in which players apr casino place bets in the background. Pai Gow Poker uses only the symbols from a

    ReplyDelete