वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त
वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त।
(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग जनपद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता दुगलबिट्टा में आज वन विभाग तहसील प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से निर्मित टैंटों को ध्वस्त किया। कोर्ट के आदेश पर यह कार्यवाही की गई।
दरअसल प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता दुगलबिट्टा में सेंचुरी क्षेत्र में लगातार स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटकों को रहने के लिए वहां बुग्यालों को खुर्द बुर्द कर टैंटों का निर्माण किया जा रहा था। कोर्ट के आदेशों पर आज वन विभाग तहसील प्रशासन व पुलिस ने तीन टैंटों को ध्वस्त कर दिया।
दूसरी तरफ स्थानीय लोग इसे अपना हक हकूक मानते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां सरकार पर्यटन से स्वरोजगार अपनाने की बात कर रही है तो वही स्थानीय रोजगार को समाप्त करने की कारवाही प्रशासन और सरकार द्वारा की जा रही है।
No comments