Breaking News

उत्तराखंड के नाम पर रखा नई मशरूम प्रजाति का नाम: डॉ उपेन्द्र राणा

 उत्तराखंड के नाम पर रखा नई मशरूम प्रजाति का नाम: डॉ उपेन्द्र राणा



(डेस्क तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

डा० उपेंद्र सिंह राणा ने हाल ही में एक नई मशरूम प्रजाति की खोज की। उन्होंने इस नई मशरूम प्रजाति का नाम उत्तराखंड के नाम से रखा। माइसेनेसी परिवार के इस नई मशरूम प्रजाति की बाह्य एवम् आंतरिक संरचना तथा डी एन ए के अध्धयन करने के बाद, इसकी खोज का शोध पत्र प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय जर्नल फंगल डायवर्सिटी में प्रकाशित किया गया। 

यह मशरूम प्रजाति (क्रूएंसोमाइसीना उत्तराखंडिना), समुद्रतल से लगभग 1981 मीटर पर स्थित चौरींखाल (पौड़ी गढ़वाल) के जंगल में गिरे हुए बांज की पत्तियों से एकत्रित की गई। इस लाल रंग की मशरूम की  लंबाई 16 से 42 मिलीमीटर है। इस मशरूम का स्पेसिमेन सेंट्रल नेशनल हार्बेरियम, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में जमा किया गया है।

डा० राणा वर्तमान में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अभी तक मशरूम की 12 नई प्रजातियों की खोज की है। 

डा० उपेंद्र ने प्रो० आरपी भट्ट के निर्देशन में उत्तराखंड की जगली मशरूम की प्रजातियों पर शोध किया है।

No comments