पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने अपनी टीम के साथ रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिगधार की छात्राओं को सेनेटरी पैड का किया वितरण
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने अपनी टीम के साथ रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिगधार की छात्राओं को सेनेटरी पैड का किया वितरण
(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज,रुद्रप्रयाग)
अगस्त्यमुनि। गढ़वाल टैक ग्रुप मुक्तिबोध संस्था के सहयोग से गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने अपनी टीम के साथ रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिगधार की छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया व विद्यालय के छात्र छात्राओं को इस सम्बन्ध में जागरूक भी किया, उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में लोगों को अपनी भ्रांतियों को तोड़कर खुलकर बात करने की आवश्यकता है।
अंकित उछोली ने बताया कि भविष्य में विभिन्न जिलों के अन्य विद्यालयों को चिन्हित कर वहां भी इस अभियान को चलाया जाएगा। छात्राओं को ये सामाग्री गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉ पूजा सकलानी, संस्था के उपाध्यक्ष विकास कठैत व गढ़वाल विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडेय जी के सहयोग से वितरित की जा रही है, उन्होंने इन सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद सेमवाल, मनोज रौथाण, सुखदेव रावत, महेंद्र उछोली, रविन्द्र उछोली, मोहित कांडपाल, भूपेंद्र उछोली, महेश उछोली, दिगपाल उछोली, अनूप राणा, अजीत उछोली सहित विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्राएं मौजूद रही।
No comments