राबाइका अगस्त्यमुनि में इस सत्र में नया प्रवेश लेने वाली छात्राओं के स्वागतार्थ धूमधाम से प्रवेशोत्सव पखवाड़ा मनाया
राबाइका अगस्त्यमुनि में इस सत्र में नया प्रवेश लेने वाली छात्राओं के स्वागतार्थ धूमधाम से प्रवेशोत्सव पखवाड़ा मनाया।
(डेस्क तहलका यूके न्यूज /रुद्रप्रयाग)
अगस्त्यमुनि। राबाइका अगस्त्यमुनि में इस सत्र में नया प्रवेश लेने वाली छात्राओं के स्वागतार्थ धूमधाम से प्रवेशोत्सव पखवाड़ा मनाया गया। प्रवेशोत्सव के साथ ही हिन्दी पखवाड़ा एवं स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई। प्रधानाचार्या श्रीमती रागनी नेगी की अध्यक्षता एवं 12 वीं की छात्रा पल्लवी बगवाड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में विद्यालय में कुल 48 छात्राओं को नव प्रवेश लेने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें पाठ्य सामाग्री वितरित की गई। जिसमें कक्षा छः में 14, कक्षा सात व आठ में दो दो, कक्षा नौ में 16 तथा कक्षा 11 में 14 छात्राओं ने नव प्रवेश लिया।
वहीं हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर हुई निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आरती मुण्डा, कावेरी नेगी तथा प्रेरणा बिष्ट ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अमृता राणा, कुसुम तथा शिवानी भट्ट ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आंचल, नेहा तथा अमृता ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा जूनियर वर्ग में स्नेहा नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कविता लेखन में सीनियर वर्गमें तनिष्का प्रथम, नीतू द्वितीय एवं अमृता तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता में सोनिका, अमृता, शालिनी तथा आंचल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में आरती मुण्डा, स्नेहा नेगी एवं शिवानी भट्ट ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में रश्मि रावत, नेहा मलासी एवं साक्षी भण्डारी तथा भाषण प्रतियोगिता में कशिश, पल्लवी एवं दीपशिखा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्रायें उपस्थित थीं।
No comments