शनिवार को राइंका ऊखीमठ में आजादी का अमृत महोत्सव के फिट इंडिया फ्रीडम कैंपेन के अंतर्गत दौड़ का किया गया आयोजन।
शनिवार को राइंका ऊखीमठ में आजादी का अमृत महोत्सव के फिट इंडिया फ्रीडम कैंपेन के अंतर्गत दौड़ का किया गया आयोजन।
(तहलका यूके न्यूज /ऊखीमठ)
शनिवार को राइंका ऊखीमठ में आजादी का अमृत महोत्सव के फिट इंडिया फ्रीडम कैंपेन के अंतर्गत दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त रेंजर श्लमदन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर मैत्री दौड़ का शुभारंभ किया। फिट इंडिया 2.0 के अंतर्गत 4 यू के एनसीसी पौड़ी के कमान अधिकारी कर्नल जयंत घोष के निर्देशन एवं सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट भरत सिंह के नेतृत्व छात्रों ने भाग लिया। जिसमें विद्यालय के एनसीसी व एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान कैडेट्स द्वारा मंदिर परिसर व मार्ग में स्वच्छता हेतु कूड़ा भी एकत्रित किया गया। दौड़ का आयोजन ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग पर किया गया। जिसके बाद आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनवर सिंह रावत ने कैडेट्स को एकता और अनुशासन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर हवलदार बीरेन्द्र कुनियाल, ले०भरत सिंह, डॉ अंजनेश पंवार, विश्वनाथ बेंजवाल, अखिलेश गोस्वामी, मंजू नौटियाल, विजयपाल रावत आदि थे।
No comments