सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में एक नई पहल शुरू
सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में एक नई पहल शुरू।
(सुनित चौधरी/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग। सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में एक नई पहल शुरू हुई है पंच केदार ट्रक एसोसिएशन अब ओवर लोडेड ट्रक व मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वाले ट्रक चालकों को पुलिस के हवाले करेगी इसके लिए यूनियन के द्वारा केदारघाटी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान के चलते आज यूनियन ने ओवरलोडेड दो ट्रकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। यूनियन की इस पहल का आम जनता ने भी स्वागत किया है।
पंच केदार ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से देखा जा रहा था कि अधिकतर ट्रक दुर्घटना होने के कारण या तो उसका ओवरलोडेड होना या फिर वाहन चालक के नशे में वाहन को चलाना होता है इन्हीं सब कारणों को देखते हुए यूनियन अब ऐसे वाहन चालकों पर नकेल कसने जा रही है बताया कि क्षमता से अधिक भार होने के कारण वाहन को तो नुकसान होता ही है साथ ही सड़क पर भी अनावश्यक दबाव पड़ता है जिसके चलते कई बार सड़कें धंस जाती हैं यही नहीं भार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाता है और वह दुर्घटना का कारण बन जाता है साथ ही अधिकांशतया देखा गया कि शराब व अन्य नशे के चलते वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होता है अब इन्हीं सब कारणों को देखते हुए यूनियन के द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और दोषी चालकों को पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है एसोसिएशन का कहना है कि इस कार्य में प्रशासन भी उनका सहयोग कर रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस कार्य को प्रशासन व परिवहन विभाग के द्वारा किया जाना था वह कार्य अब यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जो कि स्वागत योग्य कदम है और उनकी इस मुहिम से कहीं ना कहीं सड़क हादसों में कमी आएगी
No comments